जिले का पहला शिविर का हथीन में किया आयोजन
मिशन बुनियाद और सुपर-100 कार्यक्रम से विद्यार्थियों के भविष्य की नींव होगी मजबूत
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | प्रदेश सरकार के मिशन बुनियाद और सुपर-100 कार्यक्रम से विद्यार्थियों के भविष्य की नींव मजबूत होगी। विद्यार्थियों को अपना भविष्य बनाने के लिए इन दोनों कार्यक्रमों की जानकारी मिले, इसके लिए प्रदेश भर में खंड स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में पहला शिविर वीरवार को हथीन खंड में आयोजित हुआ। जहां पूरे खंड के कक्षा आठवीं और 10वीं के 400 मेधावी विद्यार्थी, उनके अभिभावकों व एसएमसी प्रधान को इसकी जानकारी दी गई।
केसीएम वर्ल्ड स्कूल भमरोला जोगी के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम हथीन लक्ष्मी नारायण पहुंचे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल व विकल्प फाउंडेशन बुनियाद के निदेशक प्रदीप रहे। अधिकारियों ने सेमिनार के माध्यम से बच्चों को दोनों कार्यक्रमों के लाभ के बारे में समझाया है और उन्हें इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रयास के पीछे एक महत्वपूर्ण मंच है, जो बच्चों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह सेमिनार बच्चों को बता रहा है कि कैसे वे इस प्रोग्राम के माध्यम से अपनी क्षमताओं को निखार सकते हैं और अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी समा बांधा। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी हथीन सगीर अहमद ने की। कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं विज्ञान विशेषज्ञ राजेश शर्मा थे। इस अवसर पर सभी स्कूल मुखिया, खंड के एबीआरसी और बीआरसी शामिल रहे।
एसडीएम हथीन ने बच्चों व अभिभावकों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि जनवरी माह में बुनियाद और सुपर-100 की प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। शुक्रवार से दोनों योजनाओं में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करा अपने डॉक्टर या इंजीनियर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं। जिला पलवल में इसके पांच केंद्र चल रहे हैं। जहां विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाती है। जिनमे एक केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन बाल में भी चल रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी हथीन सगीर अहमद ने बताया कि सुपर-100 इस परियोजना का उद्देश्य 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को आईआईटी और मेडिकल की कोचिंग प्रदान करना है। इस प्रोग्राम ने पिछले चार वर्षों में 160 से अधिक छात्रों को आईआईटी, एनआईटी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलाने में सफलता प्राप्त करवाई है।
जिला नोडल अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मिशन बुनियाद के अंतर्गत, नौवीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य बच्चों के बीच में एक स्वतंत्र, सकारात्मक और प्रतिस्पर्धी भावना बढ़ाना है ताकि वे अपने आगामी जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें। खंड हथीन के नोडल रविंद्र दीक्षित ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी योजनाएं लाभकारी है। हथीन के सरकारी स्कूलों से सुपर 100 में 2 लड़कियों का चयन हुआ है जो रेवाड़ी में निशुल्क पढ़ाई कर रही हैं। इस अवसर पर डीपीसी सुखवीर सिंह, बीआरसी सद्दीक अहमद, स्कूल के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक व अध्यापक मौजूद थे।