जिला स्तरीय जेआरसी प्रशिक्षण शिविर में पौधारोपण एवं जल संरक्षण को लेकर किया गया जागरूक
-सड़क वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों की पालना अनिवार्य : अखिल पिलानी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह अखिल पिलानी के कुशल मार्गदर्शन तथा सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में पांच दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस (JRC) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 से 19 दिसंबर 2025 तक राजकीय प्राथमिक अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान, फिरोजपुर नमक के प्रांगण में किया जा रहा है।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के 18 विद्यालयों से लगभग 95 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को मानवहितकारी गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है, जिससे वे भविष्य में एक सुदृढ़ समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें और देश के विकास में योगदान दे सकें।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ रेड क्रॉस प्रार्थना के साथ किया गया। इसके उपरांत प्रतिभागियों को बेसिक फर्स्ट एड, सीपीआर तकनीक तथा घायल व्यक्ति को सुरक्षित रूप से परिवहन करने के प्रयोगात्मक तरीके विस्तार से समझाए गए।
इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार, प्रवक्ता, राजकीय प्राथमिक अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान, फिरोजपुर नमक ने प्रतिभागियों को मौलिक शिक्षा के महत्व, युवाओं में इच्छाशक्ति एवं आत्मविश्वास विकसित करने तथा उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया के उचित उपयोग व दुरुपयोग तथा इसके युवाओं पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
दोपहर के भोजन उपरांत डॉ. आचार्य रामकुमार बघेल, ग्रीन एंबेसडर एवं संस्थापक मिशन प्रकृति बचाओ तथा पर्यावरण सचेतक सेवा ट्रस्ट, पलवल (हरियाणा) द्वारा जल संरक्षण, जीव रक्षा, पौधारोपण एवं पौधों के संरक्षण विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि पौधारोपण के साथ-साथ उसका संरक्षण करना भी हम सभी का दायित्व है, जिससे पर्यावरण की शुद्धता बनी रहे और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य मिल सके।
इसके उपरांत ट्रैफिक पुलिस नूंह के एसएचओ सुखबीर सिंह एवं सब-इंस्पेक्टर बाबूलाल ने प्रतिभागियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला उपायुक्त अखिल पिलानी ने संदेश देते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन में डॉ. मुकेश राघव, अमरजीत, तथा जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के लिपिक नरेश कुमार सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।
