जिला लघु सचिवालय नूंह की दीवारों पर पान-गुटखे के दाग: प्रशासन की लापरवाही या जनता की बेपरवाही
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले का लघु सचिवालय,जो प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र है, अपनी दीवारों पर पान और गुटखे के लाल निशानों से बदरंग हो गया है। कई स्थानों पर लोगों द्वारा पान-गुटखा खाकर थूक देने की आदत ने भवन की सुंदरता को बुरी तरह प्रभावित किया है। जहां एक ओर यह इमारत जिले की गरिमा का प्रतीक मानी जाती है, वहीं इन दागों ने उसकी शोभा को धूमिल कर दिया है।जिला प्रशासन ने इस समस्या पर रोक लगाने के लिए स्थान-स्थान पर चेतावनी और स्वच्छता से जुड़े इश्तिहार लगाए हैं। इन इश्तिहारों में सार्वजनिक भवनों में गंदगी फैलाने पर जुर्माने की चेतावनी भी दी गई है। इसके बावजूद जनता के एक हिस्से का लापरवाह रवैया यह दर्शाता है कि केवल इश्तिहार लगाना पर्याप्त नहीं है। जब तक लोग खुद जागरूक नहीं होंगे, तब तक इस तरह की आदतों पर अंकुश लगाना कठिन रहेगा।जरूरी है कि जिला प्रशासन कड़ी निगरानी की व्यवस्था करे और पान-गुटखा खाने वालों पर चालान या जुर्माना लगाए। साथ ही, सफाई कर्मियों की नियमित तैनाती और “स्वच्छ सचिवालय, स्वच्छ नूंह” जैसी जनजागरूकता मुहिम चलाई जाए। दूसरी ओर, आम नागरिकों को भी यह समझना होगा कि सरकारी भवन केवल प्रशासनिक दफ्तर नहीं, बल्कि समाज की छवि हैं।यदि प्रशासन और जनता मिलकर जिम्मेदारी निभाएं, तब ही नूंह का लघु सचिवालय अपनी वास्तविक गरिमा और सौंदर्य वापस पा सकेगा।
