जिला यातायात पुलिस ने यातायात जागरूकता अभियान चलाया 

0

यातायात पुलिस ने हाईवे पर वाहन चालकों को रोककर यातायात के नियमो के बारे में जानकारी दी 

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | यातायात थाना पुलिस  प्रभारी  जगवीर सिंह  ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला  निर्देशन में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नेशनल हाईवे और लिंक सड़क मार्गों पर अभियान चलाया गया । इसी अभियान के तहत शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को  फूल गुलदस्ता देकर यातायात नियमों के पालन करने के निर्देश दिए गए। इस अभियान के दौरान हेलमेट न पहनने वाले और सीट बैल्ट न पहनने वाले‌ चालको को फुल गुलदस्ता देकर जागरुक किया और साथ ही वाहनों पर गति सीमा नियन्त्रण स्टीगर और रिफ्लेक्टर टेप भी लगाये गये। वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने, वाहन चलते समय नशीले पदार्थ और बीड़ी, सिगरेट का प्रयोग नहीं करें। साथ ही नाबालिग बच्चों को टू और फोर व्हीलर गाड़ी ना चलाने सलहा दी गई। चौराहों पर गाड़ी की स्पीड 20 से ऊपर ना रखें के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी ने कहा कि 75 फीसदी सड़क हादसे चालक की गलती से होते हैं। इसलिए वाहन चलाते समय रोंगटर्न, ओवरस्पिड, रैश ड्राइविंग, सेल फोन ऑन रोड आदि पर कंट्रोल रखें। साथ सीट बेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों से बचने के लिए मार्ग पर चलते समय यातायात नियमों का सही से पालन करने पर विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *