जिला मुख्यालय नूंह में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रेन बसेरा की सुविधा हुई शुरू
नये बस अड्डे नूंह में मिलेगी रैनबसेरा की सुविधा : धीरेंद्र खड़गटा
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | कड़कड़ाती सर्दी में कोई भी जरूरत मंद खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो इसलिए जिला प्रशासन एवंम जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने हर वर्ष की भांति जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा एवंम जिला रेडक्रॉस सोसाइटी नूंह के सचिव देवेंद्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी नूंह ने बस अड्डा परिसर में रैन बसेरा का संचालन परिवहन विभाग, एमएमटीसी कंपनी के सहयोग से संचालित किया गया है। सचिव देवेंद्र चहल ने बताया कि रैन बसेरा में गर्म बिस्तर, फोल्डिंग बैड, स्वस्छ जल, सुलभ शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी धीरेंद्र खड़गटा ने सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों एवंम आमजन से आग्रह किया है कि कोई भी रात्रि में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो यदि ऐसा कोई मिले तो बस अड्डा स्तिथ रैन बसेरा में पहुँचाया जाये। सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से अपील की है कि रैन बसेरों में अधिक से अधिक संख्या में जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के लिए गर्म बिस्तर, कंबल आदि रेडक्रॉस में दान देकर सहयोग करना काफी सराहनीय होगा ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सर्दी से बचाया जा सके।