जिला पुलिस ने हरियाणा उदय योजना के तहत आयोजित की खेल प्रतियोगिता
- ग्रामीण युवाओं की टीम ने पुलिस टीम को किया परास्त
- मुख्यातिथि एसपी ने ट्रॉफी प्रदान कर किया सम्मनित
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है जिससे निजात पाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। ये बातें पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने शनिवार को कनीना थाना क्षेत्र के गांव चेलावास में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है, और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देकर उन्हें खेलों से जोड़ रही है। एसपीे ने कहा कि पुलिस वॉलीबॉल, क्रिकेट,रस्साकसी दौड़ आदि खेलों के आयोजन कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दे रही है। इसी कडी में चेलावास में खेल प्रतियोगिताएं कराई गई हैं। एसपी ने कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस द्वारा गांव-गांव में खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। खेलों का शुभारंभ करने पंहुचे एसपी नितिश अग्रवाल का ग्राम पंचायत एवं प्रबुध ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने डीएसपी जितेंद्र कुमार, डीएसपी मोहम्मद जमाल, डीएसओ मनोज कुमार, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, थाना प्रबंधक कमलदी राणा का भी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। खेल स्टेडियम में वॉलीबाल, रस्सा-कसी तथा 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रस्साकसी प्रतियोगिता चेलावास के युवाओं और पुलिस जवानों के बीच कराई गई। जिसमे गांव के युवाओं ने पुलिस टीम को पराजित किया। विजेता टीम को एसपी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में बलेश की टीम ने जीत हासिल की। जिसे ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में खुशबू ने प्रथम, नंदिनी ने द्वितीय और नितिशा ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड में नियति ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय और भूमिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कों की 100 मीटर की दौड़ में अमन ने प्रथम, प्रियांशु ने द्वितीय और आशीष ने तृतीय स्थान हासिल किया।
दौड1 के विजेता खिलाड़ियों को एसपी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
खेलों के समापन पर गांव के सरपंच विकास कुमार व मौजीज व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस विभाग के तरफ से गांव युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए वॉलीबॉल तथा क्रिकेट खेल सामान किट प्रदान किया गया। ग्रामीणों ने समाज को नशा मुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा पढ़ाई, खेलों में लगाएं और अपने गांव, अपने देश का नाम रोशन लगाएं, अपराध व नशे से दूर रहें। उन्होंने ग्रामीणा को नशा न करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, जिनमें उर्जा का असिमित भंडार है। जिसे सही दिशा में खर्च किये तो देश की उन्नति संभव है। उन्होंने कहा कि युवा कभी भी नशे का शौक न पालें। नशे की लत लगने के बाद वह इंसान को खोखला कर देती है। नशा अपराध की जड़ है। गांव का प्रत्येक नागरिक गली तथा मौहल्ला की पूरी जिम्मेवारी लेगा कि न तो वह नशा करेगा ओर न ही करने देगा तब इस अभियान के सार्थक परिणाम देखने को मिलेगें। डीएसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि नशा का कारोबार करने वाले लोगों की सूचना पुलिस प्रशासन को दें, सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा और नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सदर थाना कनीना के इंचार्ज निरीक्षक रामनाथ, निरीक्षक नरेश, सुरक्षा शाखा प्रभारी, गांव के सरपंच विकास कुमार, जुगलाल, पूर्व सरपंच सुमेर सिंह, सतीश कुमार,रामौतार,हवासिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।