जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के निर्देशन पर अवैध शराब तस्करों एवं जुआ-सट्टा खेलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

0
  • जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के  निर्देशन पर अवैध शराब तस्करों एवं जुआ-सट्टा खेलने वालों के  खिलाफ कड़ी कार्रवाई 
  • डिटेक्टिव स्टाफ ने सट्टा खाई वाले आरोपी को हजारों रुपए की नगदी सहित किया गिरफ्तार

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल| जिला पुलिस अधीक्षक  डॉ अंशु सिंगला के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा  अवैध शराब तस्करों, सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया हुआ है । इसी को लेकर  उप निरीक्षक तेजपाल सिंह की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने मुखबिर की सूचना के आधार पर  शहर पलवल क्षेत्र के अंतर्गत गोरिल्ला मोहल्ला में अपने घर के बाहर अवैध शराब बेचते हुए शराब तस्कर को अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की। तलाशी मे 155 पव्वा शराब देशी मार्का मस्ताना बरामद हुई। युवक शराब रखने बारे लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका। वहीं दूसरे मामले में गदपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी धतीर में तैनात उप निरीक्षक फतेह सिंह की टीम ने गांव जैन्दापुर से 40 पव्वा देसी शराब मस्ताना शराब सहित गिरफ्तार किया। इसके अलावा तीसरे मामले में डिटेक्टिव टीम के  प्रभारी उप निरीक्षक रामवीर सिंह की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल छोटू राम की टीम ने थाना कैंप  क्षेत्र अंतर्गत रेलवे अंडरपास, नजदीक किठवाड़ी पुल  से एक आरोपी को सट्टा खाई वाले करते हुए सट्टा में लगाइ राशि 10500 सहित काबू करने में सफलता हासिल की।

सभी मामलों में बरामद अवैध शराब एवं सट्टा मे लगाई गई राशि को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम एवं जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *