जिला पलवल पुलिस की वाहन चालकों से अपील : अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक
- कोहरे के दौरान यातायात के सभी नियमों का कर हाल में करें पालन
- कोहरा/धुंध के मध्य नजर जिला पुलिस ने वाहनों पर रेडियम टेप व रिफ्लेक्टर लगाने का चलाया अभियान
city24news@ब्यूरो
पलवल | पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला के मार्गदर्शन में डीएसपी ट्रैफिक पलवल कुलदीप सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाहनों पर रेडियम टेप और रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया गया। जिस अभियान के तहत एसएचओ ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस नें ट्रैक्टर, ट्रॉलियों ,ऑटो तथा टैक्सी आदि अनेक वाहनों पर रेडियम टेप व रिफ्लेक्टर लगाए। थाना ट्रैफिक प्रभारी नें बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला के निर्देशों का पालन करते हुए अभियान को चलाया गया है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में अधिक धुंध के दौरान अकसर सड़कों पर आगे चल रहे वाहन भी नजर नहीं आते हैं। ऐसे में दुर्घटना होनें की सम्भावना रहती है, जिसमें कई बार कई लोगों की जान तक चली जाती है। क्योकि रेड रिफ्लैक्टर टेप लगनें से धुंध में चलते समय नजर आते है जिससे सडक दुर्घटना की सम्भावना कम रहती है। इसके अलावा आनें जानें सभी ऑटो चालको को ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए जागरुक किया।
एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला नें बताया कि सर्दी का मौसम लगातार बढता जा रहा है और आगे कोहरा का भी प्रकोप देखनें को मिलेगा जिसके मध्यनजर धुंध में वाहन नजर आनें कम हो जाते हैं। जिसकी वजह से सडक दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। जो ट्रैफिक पुलिस नें रेडियम टेप लगानें का अभियान चलाया गया है। जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा लगातार हाईवे पर चलनें वालें वाहनों पर टेप लगाई जा रही है। इसके साथ ही एसपी महोदया नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम अपने निजी वाहनों पर रेडियम टेप लगाएं क्योकि जब पीछे वाले वाहन की लाइट पड़ती है तो यह चमकने लग जाती है। इससे पीछे वाले वाहन चालक को पता चल जाता है कि उसके आगे कोई अन्य वाहन चल रहा है। इसके अलावा एसपी डॉक्टर अंशु सिंगला नें कहा कि सर्दी के मौसम में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाने की आवश्यकता है। ठंड के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामले बढ़ जाते हैं। कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली जाती हैं। कोहरे की वजह एक वाहन का दूसरी गाड़ी को न देख पाना भी मुश्किल रहता है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और गाड़ी एक दम सामने आने के बाद दिखाई पड़ती है।
कोहरे के दौरान क्या करें :-
•यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करने से बचें।
•इंडिकेटर का लगातार प्रयोग करें।
•घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें । वाहन पर रेडियम स्टीकर जरूर लगाएं।
•कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें।
•वाहन में फॉग लाइट जरूर लगवाएं।
•लिंक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें।
कोहरे के दौरान क्या ना करें :-
•वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें।
•ओवरलोड वाहन न चलाएं।
•वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें।
•वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें।
•क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं।
•नशा सेवन कर वाहन न चलाएं।
•वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।