जिला नूंह में श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह का आयोजन।

0

– भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रहे मुख्य अतिथि।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | जिला नूंह में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। यह समारोह भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान कर उनका सम्मान किया गया तथा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए।

समारोह के दौरान श्रम कल्याण बोर्ड एवं भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार बोर्ड के अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत पात्र श्रमिकों को लाभ दिया गया। जिला में छह प्रमुख लेबर चौक – नूंह लेबर चौक, बड़कली लेबर चौक, रोजका मेव लेबर चौक, तावड़ू लेबर चौक, पुन्हाना लेबर चौक और फिरोजपुर झिरका लेबर चौक पर श्रमिकों को मिठाई वितरित कर सम्मानित किया गया। समारोह में श्रमिकों को योजनाओं के लाभ के साथ-साथ उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नूंह स्थित लेबर चौक पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तथा महासचिव हीरालाल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने पवन कुमार, सहायक श्रम आयुक्त नूंह को सम्मानित कर समारोह का विधिवत प्रारंभ किया। कार्यक्रम में अन्य स्थानों पर भी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

रोजका मेव में जिला उपाध्यक्ष नूरसिंह तथा महासचिव आस मोहम्मद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। फिरोजपुर झिरका में जतिन बुसरी एवं महासचिव आजाद मोहम्मद, तावड़ू में दीपक सतीजा एवं महासचिव पीयूष, बड़कली में बबलल भारदाज एवं महासचिव महावीर सैनी तथा पुन्हाना में आशिफ गोयल एवं महासचिव रमेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस श्रम विभाग से संबंधित अधिकारीगण, श्रम निरीक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed