जिला के अल्ट्रासाउंड सेंटर पीसी पीएनडीटी की हिदायतों का करें सख्ती से पालन
सिविल सर्जन कार्यालय में सम्पन्न हुई मासिक बैठक, हिदायतों के अनुरूप विभिन्न कार्यों का किया गया अनुमोदन
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला सलाहकार समिति की पी.सी. पीएनडीटी बैठक गुरूवार को सिविल सर्जन कार्यालय पलवल में की गई। इस बैठक में नोडल अधिकरी एवं उप सिविल सर्जन डा. प्रवीण कुमार, नागरिक अस्पताल की ग्यानाकोलोजिस्ट डा. कृतिक तंवर, माइक्रोबॉयोलोजिस्ट डा. सरफराज, बाल रोग चिकित्सक डा. वासुदेव, सोमार्थ एन्कलेव से राकेश सिंह, पलवल डोनर क्लब से अल्पना मित्तल, स्वाती सिंह मौजूद रहे।।बैठक में बाला जी नर्सिंग होम पलवल व मानव कल्याण मेडीकेयर एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर पलवल का पीएनडीटी की हिदायतों के अंतर्गत पीएनडीटी सर्टिफिकेट का नवीनीकरण करने बारे अनुमोदन किया गया। डा. अनुज मित्तल नर्सिंग होम पलवल का पीएनडीटी सर्टिफिकेट का नवीनीकरण करने बारे व इको के लिए नई यूएसजी मशीन खरीदने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। श्रुति मित्तल अल्ट्रासाउंड एंड कलर डोपलर सेंटर पलवल में यूएसजी मशीन बेचने के बारे विचार-विमर्श किया। पुन्हाना चौक होडल में स्थित शर्मा नर्सिंग होम एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में यूएसजी मशीन के लिए डा. राहुल गाइकवाड का नाम जोडऩे व डा. प्रियंका जैन का नाम हटाने के बारे में अनुमोदन किया गया। मेडिस्कैन डायग्नोस्टिक सेंटर पलवल में नए सोनोलोजिस्ट डा. सुमित को पीएनडीटी के नियमों के अंतर्गत जोडऩे तथा सुखराम हॉस्पिटल पलवल के नजदीक स्थित गुप्ता अल्ट्रासाउंड में पुरानी यूएसजी मशीन को बायबैक करके पुरानी यूएसजी मशीन खरीदने बारे विचार-विर्मश किया गया।
इसके अलावा रूटीन इन्सपैक्शन में समय-समय पर सभी प्राइवेट हस्पतालों/क्लीनिक/नागरिक हस्पताल को उनकी कमियों व सभी डॉक्टर को यह हिदायत दी गई कि वे पीसी पीएनडीटी का कार्य सुचारु रूप से करें। उन्हें सख्त निर्देश दिए गए कि यदि पीसी पीएनडीटी कार्य में कोई भी कमी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।