जिला उपायुक्त ने लखनाका की सरपंच रमन्ना को पुन: पद से हटाया
city24news@रोबिन माथुर
हथीन| जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने लखनाका गांव की सरपंच रमन्ना को शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र फेक पाए जाने पर पुनः हटा दिया। यह कार्यवाही सिटी मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट के बाद की गई है। इससे पूर्व उक्त सरपंच को 12 मई को जिला उपायुक्त ने हटा दिया था। इस पर प्रभावित सरपंच ने मण्डल आयुक्त के पास अपील की थी। मण्डल आयुक्त ने इस मामले में दो बिंदुओं पर पुनः जांच करने के लिए जिला उपायुक्त नेहा सिंह के पास पुनः केस भेज दिया। इस संदर्भ में रमन्ना के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली नुसरत ने जिला उपायुक्त एवं अन्य उच्च अधिकारियों को शिकायत की थी। जिला उपायुक्त ने नूँह एवं पलवल दोनों जिलों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जांच कराई। जांच के बाद जिला उपायुक्त ने आदेशों में कहा है कि जितने भी डाक्यूमेंट्स रमन्ना ने रिकॉर्ड पर पेश किए वे सभी फर्जी पाए। सिटी मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट के बाद 10 नवम्बर को सरपंच रमन्ना को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया गया। इसके बाद पंचायत राज अधिनियम 1994 के तहत जिला उपायुक्त ने सरपंच रमन्ना को पद से हटा दिया है। इस संदर्भ में हथीन के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं उप मण्डल अधिकारी को पत्र लिखकर पंचायत का रिकॉर्ड बहुमत वाले पंच को सौंपने को कहा है।