जल्दी न्याय दिलाने के लिए वकीलों को आगे आना चाहिए : अनूप चितकारा
- आम आदमी को त्वरित न्याय दिलाने के लिए वकीलों को आगे आना चाहिए
- अनूप चितकारा, निरीक्षण न्यायाधीश पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निरीक्षण न्यायधीश अनूप चितकारा ने कहा है कि आम आदमी को त्वरित न्याय दिलाने के लिए वकीलों को आगे आना चाहिए। चितकारा बुधवार को हथीन बार रूम में बार के वकील सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व हथीन बार एसोसिएशन के प्रधान संजय रावत ने विद्वान न्यायाधीश का बार रूम में पहुंचने पर हथीन बार एसोसिएशन की तरफ से स्वागत किया। विद्वान न्यायाधीश चितकारा ने कहा कि फरियादियों को शीघ्र न्याय मिले।
इसकी जिम्मेदारी न्यायपालिका के साथ साथ वकीलों की भी है।उन्होंने कहा कि फरियादियों को न्याय दिलाने के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका से जुड़े लोगों को सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर हथीन बार के वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र शर्मा ने निरीक्षण न्यायधीश के सामने हथीन क्षेत्र के वकीलों की समस्या रखी। उन्होंने कहा कि निचली अदालतें आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दे देती हैं।परन्तु पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नही करती। अदालत से भगोडा आरोपियों को गिरफ्तार नही करती। वकील अदालतों में जिन फरियादियों के माध्यम से अदालत में केस लड़ते हैं उन्हें समय पर मुआवजा, हर्जा, खर्चा नहीं मिल पाता है। इसके अतिरिक्त एडवोकेट रामेश्वर राजपूत ने भी उनके सामने समस्या रखी। निरीक्षण न्यायधीश ने हथीन बार के सदस्यों से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने हथीन अदालत का निरीक्षण किया और कंप्यूटर व सरवर्र रूम तथा रिकार्ड रूम का भी गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने हथीन अदालत परिसर में पौधारोपण भी किया। हथीन बार के सदस्यों ने विद्वान न्यायधीश का परम्परागत तरीके से बुके भेंट कर व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदिया, चीफ जुडिशयल मजिस्ट्रेट कुणाल गर्ग, हथीन के सब डिवीजनल जुडिशयल मजिस्ट्रेट पवन कुमार, जुडिशयल मजिस्ट्रेट शताक्षी एवं हथीन के उपमंडल अधिकारी नागरिक लक्ष्मीनारायण भी मौजूद रहे। हाईकोर्ट के विद्वान न्यायाधीश को पुलिस ने सलामी दी। इस अवसर पर नवदीप सिंह पीपी, संजय रावत हथीन बार एसोसिएशन के प्रधान, उपप्रधान धर्मवीर बडगूजर, सचिव महेश चौहान, जाहिद हुसैन, अकरम, नसीम अहमद, देवेंद्र शर्मा, देवेंद्र सिंह, रामेश्वर राजपूत, सतीश गुप्ता, राकेश गुप्ता, इकबाल खां, आस मोहम्मद, सुभाष रावत, सतवीर सहरावत, वीरसिंह तेवतिया, नरेश शर्मा, वीरपाल चौहान, सलीम खान, धर्मेंद्र राजपूत पूर्व प्रधान, रविन्द्र एडवोकेट आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।