जरूरतमंद की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म

0
  • छज्जूनगर स्कूल में रोटरी क्लब पलवल सिटी की ओर से जर्सियां बांटते हुए सरपंच जगबीरी देवी

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | रोटरी क्लब पलवल सिटी के तत्वावधान में शनिवार को शहीद दीवान सिंह राजकीय उच्च विद्यालय छज्जूनगर में जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पहली से पांचवी कक्षा तक के करीब 180 विद्यार्थियों को जर्सी वितरित की गई। क्लब के प्रधान धर्मवीर चौहान के नेतृत्व में आयोजित समारोह की अध्यक्षता गांव की सरपंच जगबीरी देवी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गीता श्लोक उच्चारण के साथ किया गया। कार्यक्रम में रोटेरियन कुलदीप एडवोकेट व पूर्व प्रधान नरेंद्र बैंसला मुख्य रूप से मौजूद रहे।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान धर्मवीर चौहान ने कहा कि जरूरतमंद की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है। आज के समय में सरकारी स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों के पास संसाधनों की कमी आमतौर पर देखी जाती है। रोटरी क्लब जरूरतमंद की सहायता करने में हमेशा आगे रहता है। स्वास्थ्य शिविर से लेकर जरूरतमंद को कपड़े, खाद्य सामग्री वितरित करने सहित अन्य कार्यक्रम चलते रहते हैं। रोटेरियन कुलदीप सिंह ने कहा कि आगे भी विद्यार्थियों को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंग। क्लब की ओर से छज्जूनगर गांव में एक सिलाई सेंटर भी चलाया हुआ है, जिसमें नि:शुल्क महिलाओं को स्वाभलंबी बनाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रुप से भाजपा युवा मोर्च के सदस्य देवांशु गौड, भगत सिंह डागर, प्रदीप चंदीला, क्लब के सदस्य नीरज गुप्ता, संजय तायल, स्कूल प्रमुख वीरेंद्र बत्रा, ब्रह्मदत्त कौशिक, सागर चौहान व मुकेश चौहान विशेष रुप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *