जय बद्रीविशाल रसोई में लगभग 600 गरीबों और जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया।

0

city24news@ब्यूरो

फरीदाबाद। जय बद्री विशाल जनकल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित जय बद्रीविशाल रसोई सेक्टर 22-23 चौक के पास प्राचीन शिव मंदिर में आज स्व0. बीरबल दत्त जी और स्व0. गोपीराम जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में लगभग 600 गरीबों और जरूरतमंद लोगों का खाना खिलाया गया।

इस मौके पर ट्रस्ट के फरीदाबाद अध्यक्ष अमर बंसल छाडिय़ा, सचिव रान्ति देव गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश गोयनका,प्रेम पसरीचा,अजय नहाटा,पीएल खण्डेलवाल,राजू खण्डेलवाल, कैलाश शर्मा,संजय शर्मा,सचिन शर्मा,केशव शर्मा,-उर्मिला शर्मा,पूजा शर्मा,ध्रूव शर्मा,मास्टर दैविक शर्मा,मास्टर पार्थ शर्मा,प्रभा मुद्गल,प्रिया शर्मा,मेघा शर्मा,लक्शय शर्मा,मास्टर कियान शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर कैलाश शर्मा ने बताया कि उनके ताऊ स्व0. बीरबल दत्त जी व पिता स्व0. गोपीराम जी हमेशा परोपकार की भावना से कार्य करते थे और गरीबों के और असहाय लोगों के लिए जो भी उनसे बन पड़ता तो वो करते थे। उन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुए आज यह सम्पूर्ण रसोई प्रसाद वितरित किया गया है ताकि गरीबों की सेवा के साथ साथ उनका पेट भी भरा जा सके। उन्होनें कहा कि ऐसी महान आत्माओं की प्रेरणा से ही आज हम लोगों की सेवा में जुटे है ताकि स्वर्ग में रहतेे हुए वह यह देखते हुए प्रसन्न हो कि उनकी काम को हम आगे बढ़ा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *