जमाव बिंदु की ओर पारा बढ़ने से जन जीवन हो रहा अस्त-व्यस्त
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में धुंध-कोहरा व शीत लहर के चलते पारा जमाव बिंदु की ओर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कनीना में अकस्मात कोहरा छाने से दृश्य क्षमता निम्न स्तर पर पहुंच गई। सड़क तथा रेल यातायात प्रभावित हुआ। दूसरी ओर अत्यधिक सर्दी के कारण ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर रहे। दूसरी अभी तक बारिश न होने के चलते और सूखी ठंड पडने से रबी फसलों में नुकसान की संभावना बन रही है वहीं जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। बाजार में गर्म कपड़ों तथा गरम खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ने लगी है।
