जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ किया प्रदर्शन
शहर के मोहल्लों में सीवर व्यवस्था चरमराई, सीवर ओवरफ्लो
city24news@अशोक कुमार कौशिक
नारनौल। शहर में सीवर व्यवस्था का बुरा हाल है। शहर में अनेक जगहों पर सीवर ओवरफ्लो होने तथा बंद होने की समस्याएं सामने आ रही है। लोगों की शिकायत है कि इस ओर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के वार्ड नंबर 25 मौहल्ला मिश्र वाड़ा में भी शिविर की समस्या कई दिनों से बदहाल है। यहां पर शिविर जाम होने के कारण लोगों के घरों में सीवर का पानी भरने लग गया है। इस समस्या से परेशान मोहल्ला वासियों ने आज प्रदर्शन कर जन स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
शहर में अनेक जगह सीवर की समस्या काफी समय से खराब चली हुई है। अनेक मोहल्लों में सीवर लाइन ओवर फ्लो रहती है। शहर के सेक्टर एक में भी सीवर व्यवस्था का बुरा हाल है। जिसके चलते सेक्टर की प्रधान ने भी ग्रीवेंस की बैठक में मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के सामने समस्या रखी थी। इस पर ग्रीवेंस के अनेक सदस्यों ने भी जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की शिकायत करते हुए कहा था कि शहर में सीवर व्यवस्था ठीक करने के लिए और विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे।
इस पर मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा था कि अधिकारी इस ओर ध्यान दें अगर अगली मीटिंग में उनके सामने यह समस्या आती है तो वह अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे। मंत्री के आदेश के बाद भी शहर में सीवरेज के ओवर फ्लो होने और बंद होने की समस्या आम है।
आज शहर के मौहल्ला मिश्र वाडा में सत्यनारायण मंदिर के पास भी सीवर ओवर फ्लो होने की समस्या को लेकर मोहल्ला वासी भी बिफर पड़े और सड़क पर इकट्ठा हो गए। इस बारे में मोहल्ला वासी राजीव जैन, रमेश सोनी व बल्ली सहित अनेक मोहल्ला वासियों ने बताया कि कई दिनों से यह समस्या उनके मोहल्ले में बनी हुई है। लेकिन बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा । जिसके चलते सीवर का गंदा पानी उनके घरों में आने लग गया है। इससे उनके घरों के अंदर दुर्गंध बनी हुई है। जिसके कारण महामारी होने का खतरा बन गया है। विभाग और जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते मोहल्ला वासियों ने आज विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।