जन सेवाओं के विस्तार के लिए भवन की अहम जरूरत

-भवन तैयार होने के बाद जरूरतमंद लोगों को मिलने लगेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जन सेवाओं के विस्तार के लिए भवन की अहम जरूरत है। जिसके माध्यम से सुविधाएं दी जा सकती हैं। ये विचार डीसी मॉडल ग्रुप संस्थान के प्रबंध निदेशक भारत भूषण गुप्ता ने कनीना में सेवा भारती द्वारा आयोजित भवन के भूमिपूजन समारोह में उपस्थित जनों के समक्ष व्यक्त किए। डीएवी शिक्षण संस्था के समीप रेवाडी रोड पर आयोजित इस समारोह में उन्होंने संस्था की ओर से संचालित किए जाने वाले कार्यों का व्याख्यान किया। उन्होंने कहा कि यहां पर चेरिटेबल स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध चिकित्सकों सहित फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध होगी। आमजन को इसका लाभ मिलेगा। समारोह की अध्यक्षता आरपीएस शिक्षण संस्थान के सीईओ इंजीनियर मनीष राव की रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका प्रधान कनीना डॉ रिंपी लोढ़ा व मुख्य वक्ता के रूप में प्रताप सिंह उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि आज का समारोह सेवा भारती द्वारा इस क्षेत्र में की जा रही लोक सेवा के कार्यकलापों का विस्तार है तथा इसके माध्यम से आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं स्वास्थ्य अध्यात्म के क्षेत्र में दी जा सकेगी। भूमि पूजन पंडित प्रवेश दास ने करवाया तथा मंच संचालन प्रवक्ता सचिन शर्मा ने किया। समारोह में पहुंचे प्रसिद्ध व्यक्तियों ने आर्थिक रूप से सहयोग किया वहीं नपा चेयरपर्सन की ओर से साफ-सफाई व अन्य प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया गया। समारोह का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया गया। उसके बाद मुख्यातिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों को सम्मनित किया गया। इस मौके पर सेवा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कनीना, अध्यक्ष सुरेश शर्मा,मंडल प्रमुख जगदीश गुप्ता, नारनौल के प्रमुख अशोक सिंघल,प्रचार प्रमुख योगेश अग्रवाल, महेंद्रगढ़ के प्रभारी अरुण मित्तल, ,संघ के जिला प्रभारी राम जीवन मित्तल, सिग्नस अस्पताल के डॉक्टर अंकित श्रीवास्तव, प्रताप यादव, , अरुणा कौशिक,नरेश शर्मा, महेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमित सिंगला, भाजपा नेता ओमप्रकाश निशानियां, गौरी शंकरगर्ग, विजय जिंदल बवानिया, शाखा संरक्षक शिवकुमार अग्रवाल, नवीन मित्तल, श्याम सुंदर, दीपक चैधरी, राजकुमार कनीनवाल, विजयपाल यादव, हरियाणा शाखा के संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह, मुनीलाल शर्मा उपस्थित थे।
कनीना-सेवा भारती की ओर से कनीना में आयोजित समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य।