छितरौली में धूनिगर की 75वीं स्मृति में 14 को आयोजित होगा विशाल मेला
प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल व हलका विधायक सीताराम यादव करगें शुभारंभ
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना उपमंडल के गांव छितरौली में आगामी 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर बाबा धूनिगर की 75वीं स्मृति में विशाल धार्मिक मेले एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल होगें। अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में महामहिम उप राष्ट्रपति की भांजी एडवोकेट राजबाला सहित अतर लाल,अजमेर दांगी, सोमबीर धनखड़ उपस्थित रहेगें। समारोह की अध्यक्षता अटेली के हलका विधायक सीताराम यादव की रहेगी। इस बारे में मेला कमेटी के सूबेदार सुखबीर सिंह ने बताया कि मेले से पूर्व 13 जनवरी की रात्री को जागरण का आयोजन होगा जिसमें गायक कलाकार दीपक चिडिया की ओर से धार्मिक भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी। इससे पूर्व नैशनल कबड्डी होगी। इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को सुबह 11 बजे कुश्ति-कबड्डी हरियाणा स्टाईल शुरू होगी। 31 हजार रूपये तक की कुश्ति तथा 100 मीटर से 5 हजार मीटर तक की दौड़ भी कराई जायेगी। मेले में भंडारे का भी आयोजन होगा जिसमें श्रद्यालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।