घोषणा के बावजूद किसानों को दिन के समय उपलब्ध नहीं हो रही बिजली

0

नतीजतन किसान कडाके की ठंड में रात्री के समय फसल सिंचाई करने पर मजबूर

city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा फसलों की सिंचाई करने के लिए दिन के समय बिजली उपलब्ध करवाने के लिए किसानों के हित में की गई घोषणा बिजली निगम के अधिकारियों की ओर से अभी तक लागू नहीं की जा सकी है। जिसके चलते किसान कडाके की ठंड में रात्री 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रबि फसल की सिंचाई करने पर मजबूर हैं। रामबास के किसान सतबीर सिंह,ओमप्रकाश, ढाणा के वेदप्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से हाल ही में किसानों को ट्यूवैल की बिजली सप्लाई 31 जनवरी तक दो चरणों में दिन के देने की घोषणा की थी। जिस पर अभी तक कोई अमल नहीं हो सका है। बिजली निगम के अधिकारियों की ओर से पुराने पैट्रन के अनुसार बिजली दी जा रही है जिससे क्षेत्र के किसान ठिठुरती सर्दी में सिंचाई करने पर मजबूर हैं। किसानों ने बिजली निगम के अधिकारियों से बिजली सप्लाई को शेड्यूल बदली कर दिन के समय बिजली सप्लाई करने की मांग की है। इस बारे में बिजली निगम के एसडीओ ने कहा कि किसानों को दिन के समय बिजली सप्लाई देने के लिए दो शेड्यूल बनाए गए हैं। उनके मुताबिक उन्हें बिजली दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *