घर्रोट के सरकारी स्कूल में किया स्कील डेवलपमेंट फन कैंप का आयोजन

0

फन कैंप में बच्चों को कौशल के कार्यक्रम सिखाए

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | शहीद शिवचरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घर्रोट मे स्कील डेवलपमेंट फन कैंप का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय फन कैंप में बच्चों को कौशल के कार्यक्रम सिखाए गए। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि सगीर अहमद खंड शिक्षा अधिकारी हथीन और विशिष्ट अतिथि डाo सद्दीक अहमद ब्लॉक संसाधन समन्वक अधिकारी हथीन मौजूद रहे। इन दोनों अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने विचारों से बच्चों को अवगत कराया और नई ऊर्जा का संचार भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदेव तंवर प्रिंसिपल द्वारा की गयी। कार्यक्रम के सफल संचालन मे विशेष सहयोग राजेश कुमार और माo रणवीर सिंह एवं बाबू बिजेंदर सिंह कुमिया द्वारा किया गया।

इस पांच दिवसीय फन कैंप में गांव घर्रोट के सरपंच बालवीर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। फन कैंप में प्रवक्ता रामेश्वर सिंह, प्रवक्ता विनोद कुमार भारद्वाज, प्रवक्ता मोहन प्रकाश, प्रवक्ता बच्चू सिंह, प्रवक्ता इम्तियाज अहमद और ब्रांच मैनेजर नीरज शर्मा गुड़गांव ग्रामीण बैंक घर्रोट, विक्रम यात्री रेडक्रॉस पलवल, डाo विजयपाल घर्रोट, डॉ कृष्ण डीएचसी हॉर्टिकल्चर, कमलेश, साधना आशा वर्कर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *