घटते लिंगानुपात पर सहेली रखेगीं गर्भवती महिलाओं पर नजर

Oplus_131072
उप नागरिक अस्पताल कनीना में आयोजित बैठक में चिकित्सा प्रभारी ने दिए दिशा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । उप नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को पीएमएसएमए योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल प्रभारी डाॅ रेनु वर्मा ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सरकार के आदेशानुसार बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, सहेली कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। जिसमें स्वास्थ विभाग के अलावा आशा वर्कर एवं आंगनवाडी वर्कर को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को बेटी बचाओ की शपथ भी दिलाई गई। गिरते लिंगानुपात पर अंकुश लगाने लगाने के लिए महिला एंव बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर को आंगनवाडी वर्कर के माध्यम से प्रत्येक गांव व शहर में गर्भवती महिलाओं का अपडेट रिकार्ड संरक्षित करने को कहा। उन्होने कहा कि एएनएम, आंगनवाडी वर्कर व आशा वर्कर सहेली की भूमिका अदा करेगीं। जो प्रत्येक गर्भवती महिला का पंजीकरण करने तथा उसके स्वास्थ सम्बंधी जानकारी चार्ट तैयार करेगीं। बैठक में डाॅ जितेंद्र मोरवाल, पूजा ज्योति कुमारी, सुमन देवी, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, शीशराम, सुनील कुमार, सुनिता देवी, सुमन उपस्थित थे।
दूसरी ओर सुंदरह में भी लिंगानुपात कम होने पर जागरूकता बैठक आयोजित की गई। जिसमें महिला सशक्त्किरण को बढावा देने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषय पर जोर दिया गया। कन्याभ्रूण हत्या को रोकने के लिए आशा,आंगनवाडी, एएनएम सहित ग्राम पंचायत की जिम्मेवारी लगाई गई। उनकी ओर से कोका, बचीनी, गागडवास व सुंदरह के ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा।