ग्राम पंचायत हथनगांव के सरपंच व ग्राम सचिवों को किया निलंबित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने खंड पुन्हाना की ग्राम पंचायत हथनगांव में गत चार महीनों के दौरान कार्यरत रहे ग्राम सचिवों व वर्तमान सरपंच माजिद खां के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
उपायुक्त ने यह निर्णय ग्राम पंचायत हथनगांव में रिकार्ड और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत पर हुई जांच के बाद लिया। जांच के दौरान ग्राम सचिवों द्वारा जांच में सहयोग न करने और उच्चाधिकारियों को रिकॉर्ड उपलब्ध न कराने जैसे गंभीर लापरवाहियां सामने आईं। इस आधार पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, नूंह को निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी ग्राम सचिवों को नियम-7 के तहत चार्जशीट करते हुए उन्हें निलंबित करें।
इसी प्रकार, सरपंच माजिद खां को भी पंचायत रिकार्ड व विभिन्न सरकारी योजनाओं में हुई अनियमितताओं की जांच में सहयोग न करने व हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 19, 48 व 49 के अंतर्गत अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर अधिनियम 1994 की धारा 51(1) (ए) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त को जांच अधिकारी नियुक्ति करते हुए उन्हें एक माह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पुन्हाना को निर्देश दिए कि वह धारा 51(2) के अंतर्गत पंचायत कार्यों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए पंचायत का रिकार्ड व चार्ज बहुमत प्राप्त पंच को सौंपने की कार्यवाही करें।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता, जिम्मेदारी और जवाबदेही बनाए रखने के लिए इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।