ग्राम पंचायत विकास योजना पर चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
पंचायत व ग्रामसभा सदस्यों को उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में विस्तार से दी जानकारी
हरियाणा ग्राम विकास संस्थान नीलोखेड़ी व राज्य पंचायत संस्थान केंद्र नीलोखेड़ी की ओर से ग्राम पंचायत विकास योजना पर चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को ग्राम पंचायत गदपुरी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच नीरज ने की।
गदपुरी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम सभा के सदस्यों व विभिन्न गांव के जनप्रतिनिधियों ने गांव के विकास योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। संस्थान से एसपीआरसी प्लानिंग एक्सपर्ट नीलम चिकारा, असिस्टेंट प्रोफेसर कमलदीप सांगवान, एसीईओ युधिष्ठिर, जिला परिषद डीपीएम भारती वशिष्ठ, पीओ पंचायती राज शिव शंकर, प्रशिक्षक संदीप कुमार व नियाज मोहम्मद ने सतत विकास के संकल्प गरीबी मुक्त बेहतर आजीविका वाली ग्राम पंचायत, स्वस्थ बाल हितेषी पंचायत, पर्याप्त जल युक्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत, आत्मनिर्भर और बुनियादी संरचना वाली पंचायत, सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत, सुशासित पंचायत पर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के वित्त आयोग की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की गई। पंचायत सदस्यों व ग्रामसभा सदस्यों को उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ-साथ ग्रामवासियों को ग्रामसभा में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।