ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान की ओर से उन्हाणी महाविद्यालय में आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

–छात्राओं को आत्मनिर्भरता के लिए किया प्रेरित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में पीएनबी बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान, नसीबपुर द्वारा उद्यमिता विकास कार्यक्रम,ईडीपी के तहत ब्यूटी पार्लर का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला प्रबंधक हेत राम सबरवाल ने किया। उन्होंने कहा कि अत्यधिक जनसंख्या वाले देश में सीमित संसाधनों के बीच रोजगार उपलब्ध कराना सरकार के सामने बड़ी चुनौती है। केंद्र सरकार के निर्देशन में पीएनबी द्वारा कौशल विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस शिविर में दर्जनभर से अधिक महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। संस्थान के निदेशक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफल उद्यमिता के लिए समय प्रबंधन और अपने कार्य के प्रति भावनात्मक जुड़ाव जरूरी है। ट्रेनर कोमल ने प्रशिक्षणार्थियों को उत्साहवर्धक संदेश देते हुए कहा कि उद्यमिता केवल व्यवसाय नहीं है, यह आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की ओर बढ़ने का प्रयास है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल छात्राओं को शिक्षित करना है बल्कि उन्हें सामर्थयवान बनाना भी है। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. कविता, कुलदीप सिंह, कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।
कनीना-छात्राओं को प्रशिक्षण देते पीएनबी कर्मी।