गोल्ड मेडल विजेता आर्यन चौधरी का पलवल पहुंचने पर जोरदार स्वागत 

0

खिलाड़ी देश की शान खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन जरूरी : सुभाष चौधरी 

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल में सीबीएसई स्कूल गेम्स में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में  गोल्ड मेडल विजेता आर्यन चौधरी का शहर में जुलुस निकाल कर सम्मान किया गया। शहर के दिल्ली गेट से लेकर मीनार गेट होते हुए रसूलपुर रोड़ पर पहुंचा काफिला स्वागत जनसभा में तब्दील हुआ। शहर वासियों ने फूल मालाओं से आर्यन चौधरी के साथ देवा अकेडमी की संचालक प्रियंका तेवतिया और ब्रांज मेडल विजेता अनुपमा कुंडू का भी स्वागत किया। आर्यन चौधरी ने अंडर 19 आयु वर्ग के 91 किलोग्राम भार में 23 से 29 दिसंबर तक महाराष्ट्र के अकोला में हुई सीबीएसई नेशनल गेम्स में बाक्सिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुभाष चौधरी ने कहा कि खिलाडी देश की शान होता है। खिलाडियों का उत्साह वर्धन करना हम सभी जिम्मेदारी है। खेलों से जहां चरित्र निर्माण होता है वहीं कैरियर भी बनाया जा सकता है। फूल और नोटों की पहनाई गई मालाएं इस बात का सबूत है कि खिलाडियों का भविष्य सुरक्षित है और खेलों में कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। पढाई के साथ-साथ खेलों में भी जीवन के लिए जरूरी है। इस मौके पर पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन समुंदर सिंह भाखर, जौहरखेडा गांव के पूर्व सरपंच तेजसिंह डागर, निशांत तनेजा,गुर्जर विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद पवन भडाना, बिजेंद्र दलाल, अमर सिंह दलाल,मयंक चौधरी, सुर्दशन चौहान, इंस्पेक्टर विश्व गौरव,  किठवाडी पुलिस चौकी इंचार्ज अजीत नागर, आम आदमी पार्टी के नेता मूलचंद बडगुजर सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *