गोमला की छात्रा कशिश ने एलएलबी के प्रथम समेस्टर में किया विवि टाॅप

Oplus_131072
-परिजनों तथा ग्रामीणों ने जताई खुशी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव गोमला निवासी एडवोकेट सतीश भाटोटिया की पुत्री कशिश यादव ने शिक्षा सत्र 2024-25 में एलएलबी के प्रथम समेस्टर में 700 में से 559 अंक हासिल कर आइजीयू मीरपुर तथा काॅलेज में टाॅप रैंक हासिल किया है। कशिश यादव रेवाडी स्थित एक निजी काॅलेज में इंटीग्रेटिड पांच वर्षीय कोर्स की छात्रा है। जिन्होंने शुरूआत में ही उपलब्धि हासिल की है। कशिश यादव ने 12वीं कक्षा भोजावास के एक निजी विद्यालय से उत्तीर्ण की थी। जिसमें उन्होंने 83.8 फीसदी अंक हासिल किए थे। एलएलबी में प्रथम स्थान प्राप्त करने परिजनों तथा ग्रामीणों ने खुशी जताई है।