गुरु गोविंद सिंह जी धर्म, संस्कृति और राष्ट्र रक्षा के थे अमर प्रतीक : पंकज पूजन रामपाल
-गोविंद सिंह जी के परिवार का बलिदान इतिहास में अद्वितीय : पंकज पूजन रामपाल
समाचार गेट/संजय शर्मा
फ़रीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद जिला द्वारा “वीर बाल दिवस” कार्यक्रमों के अंतर्गत वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर से पूर्व भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर गुरुद्वारा सिंह सभा, सेक्टर-15 द्वारा आयोजित नगर कीर्तन का श्रद्धा, सम्मान और सेवा भाव के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नगर कीर्तन में सम्मिलित पंच प्यारों का स्वागत किया और श्रद्धालुओं को फल लंगर लगाकर सामाजिक समरसता और सेवा संस्कृति का संदेश दिया। जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरु ग्रंथ साहिब पर रुमाला और पुष्पमाला अर्पित कर सबके कल्याण की प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया । नगर कीर्तन संगत ने पंकज रामपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी धर्म, संस्कृति और राष्ट्र रक्षा के अमर प्रतीक हैं। सनातन धर्म और भारतीय सभ्यता की रक्षा के लिए सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार एक ही सप्ताह में बलिदान हो गया, जो विश्व इतिहास में अनुपम उदाहरण है। श्री रामपाल ने कहा कि साहिबजादे जोरावर सिंह और साहिबजादे फतेह सिंह ने अत्यंत कम आयु में अत्याचार और अन्याय के सामने झुकने से इंकार कर अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका बलिदान केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए शौर्य, त्याग और राष्ट्रभक्ति की अमिट प्रेरणा है।
इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, पार्षद कुलदीप साहनी, अटल स्मृति दिवस कार्यक्रम के ज़िला संयोजक ओमप्रकाश रक्षवाल, ज़िला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, ज़िला उपाध्यक्ष एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ, अटल स्मृति दिवस कार्यक्रम के सह संयोजक गिर्राज त्यागी, ज़िला सचिव मनीष छोकर, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माधव रावत, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष हरीश बैसला, तृप्ति माला, मुकेश झा, ज़िला संयोजक पंचायती राज प्रकोष्ठ विनय भाटी, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक कुलदीप चंदीला, नीरज चावला, जितेन्द्र गर्ग, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक कुलदीप सिंघल, सचिन गुप्ता, अभिषेक प्रताप सिंह एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
