गुढा में सत्यनारायण मंदिर से होगा ध्वज यात्रा का आयोजन

0

 22 जनवरी को कनीना के ठाकुर जी मंदिर में जलाए जाएंगे 1100 दीपक

city24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में कनीना के सभी 15 मंदिरों में दीप जलाये जायेंगे | ठाकुरजी मंदिर के पुजारी कवंर सैन वशिष्ठ ने कहा कि इस दिन को दिवाली के रूप में भव्यता से मनाया जाएगा | उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को सीता मंडली कनीना की और से भजन कीर्तन किए जाएंगे | 19 से 22 जनवरी तक सुबह 11 से 3 बजे तक रामायण का पाठ होगा |  22 जनवरी को प्रातः 10:15 बजे हवन किया जाएगा तथा  12:15 बजे भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा | सांय 5:15 पर 1100 दीपक जलाए जाएंगे  और रात्रि 9 बजे से 11 बजे तक भजन उपदेश किए जाएंगे | उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंदिर में 22 जनवरी को दीपावली जैसा उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है | पुजारी कवंर सैन वशिष्ठ ने कहा कि इस उत्सव को लेकर सनातन धर्म परंपरा के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है | उन्होंने कहा कि देशवासियों में धार्मिक विचारों की जन जागृति हो तथा सांप्रदायिक विचारधारा समाप्त हो और सनातन विचारधारा से लोग परिचित हों | हजारों वर्षों से सांप्रदायिक विचारधारा का बोलबाला होने के बाद भी सनातन धर्म मजबूती से खड़ा है | अब समय आ गया है कि सनातन धर्म के विचारों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए और विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी जाए |

 दूसरी ओर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उपलक्ष में 22 जनवरी को ध्वज यात्रा का आयोजन किया जाएगा | जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु हिस्सा लेंगे | मा. मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि यह यात्रा सुबह 11 सत्यनारायण मंदिर से शुरू होगी जो खारी वाला टंकी के पास स्थित शिव मंदिर पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *