गुड़गांव नेशनल हाईवे के आर मंगलम यूनिवर्सिटी के पास कार में लगी आग
- कार में सीएनजी फिट थी
- कार में एक सिलेंडर था मौजूद
- आधा घंटे में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर पाया काबू आग लगते ही दोनों नेशनल हाईवे हुआ जाम
city24news@संजय राघव
सोहना| नेशनल हाईवे केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के समीप उसे समय हंगामा बच गया जब हाईवे पर जा रही एक कार में आग लग गई । कार में आग लगने के बाद उसका चालक कार को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। इस बात की सूचना सोहना फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुँची। फायर मैन धर्मवीर नेपाल ने करीब आधे घंटे में इस आग पर काबू पाया। मौके पर सोहना पुलिस भी पहुंची। कार चालक की तलाश की जा रही है यह पता लगाया जा रहा है कि यह कार कहां से कहां जा रही थी ।कार पर दिल्ली के नंबर प्लेट लगी हुई थी
सोमवार देर शाम गुड़गांव नेशनल हाईवे केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के समीप एक कार जिसका नंबर डीएल 10 जी ई 7664 तेज गति से जा रही थी ।इसी दौरान कार से आग की लपटे निकलने शुरू हो गई। जिसे देखकर आसपास चल रहे वाहन अपने जगह पर रुक गए । आग के लगता देख चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया ।आसपास के लोगों ने सोहना पुलिस को व फायर ब्रिगेड कार्यालय को सूचना दी मौके पर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची
लीडिंग फायरमैन जयवीर भड़ाना ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची वह आग को काबू पा लिया। आग किस कारण से लगी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं लग सकी
थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की है वहीं कार के चालक की तलाश की जा रही है