गाड़ियों को काटकर स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़
- चोरी की गाड़ियों को काटकर उनके स्पेयर पार्ट्स को बेचने वाले गिरोह का डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने किया भंडाफोड़, गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने मौके से थाना मुजेसर फरीदाबाद क्षेत्र से चोरी हुई गाड़ी वेंगनार के पार्ट्स एवं उपकरण और औजार किए बरामद
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के निर्देशन में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने मुंडकटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सराय में चोरी की गाड़ियों को काटकर उनके स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में डिटेक्टिव स्टाफ के हेड कांस्टेबल इरफान ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी टीम बीती 11 जनवरी को मित्रोल गांव के बस अड्डे पर गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नूंह के गांव रीठट का रहने वाला आरोपी अपने साथियों के साथ पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर से चोरीशुदा गाड़ियों को कम दामों पर खरीदता है और इन गाड़ियों को अलग-अलग हिस्सों में काटकर उनके स्पेयर पार्ट्स को कम दामों में बेचने का काम करता है। इस काम के लिए उन्होंने गांव सराय में एक वर्कशॉप बनाई हुई है।आज यह आरोपी वर्कशॉप में चोरी की गाड़ियों को काटकर अलग-अलग कर रहे हैं। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद टीम ने मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्हें वर्कशॉप में चार युवक मौजूद मिले। आरोपितों ने हाथों में औजार लिए हुए थे और एक सिल्वर रंग की वैगनआर कार को अलग-अलग टुकड़ों में काट रहे थे। आरोपित पुलिसकर्मी को देखकर इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ लिया, जबकि वर्कशॉप संचालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके पर जांच की तो जांच में पता चला कि वर्कशॉप से बरामद हुई वैगनआर कार बीती आठ जनवरी को फरीदाबाद के थाना मुजेसर से चुराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और कार एवं पार्ट्स को अपने कब्जे में लेकर मुंडकटी थाना मे मामला दर्ज किया गया। आरोपियों से अन्य वारदात बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।