गांव सौंध में किया गैस भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित
इस कार्यक्रम में लोगों के बनाए हुए परिवार पहचान पत्र
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चैयरमेन व होड़ल विधायक जगदीश नायर ने आज गांव सौंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर गांव के सरपंच तुहीराम के साथ गांव के पंच और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । जगदीश नायर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव में जाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरुक कर रही है। इस यात्रा के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा संबंधित विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जगदीश नायर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के हित में अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। ताकि पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 70 सालों में लोगों की भलाई के लिए कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने परिवार पहचान पत्र बनाकर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित किया है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत गरीब लोगों को मुफ्त में राशन प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवार के लोगों को पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आयुष्मान योजना शुरू कर गरीब लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया गया है। जगदीश नायर ने कहा कि भाजपा सरकार ने श्रमिकों और कामगारों को कुशल बनाने के लिए और अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण योजना शुरू की है। इसके साथ-साथ महिलाओं को स्वभाव लंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप को सस्ते दरों पर लोन प्रदान किया जा रहा है। जिसका लाभ देश के नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मनोहर सरकार जनहित के कार्य करने में लगी हुई है। लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।