गांव बड़ौली में संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत
- खांसी होने पर गांव के मेडिकल स्टोर से ली थी दवा
- दवा लेने के बाद मुंह से झाग आने के बाद हो गई मौत
- परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर लगाया
- लापरवाही का आरोप,पुलिस मामले की जांच में जुटी
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | चांदहट थाना इलाका स्थित गांव बडोली की एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत का कारण गांव के मेडिकल स्टोर खांसी होने पर दवा लेना बताया जा रहा है। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने स्टोर संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पलवल के गांव डाडोता निवासी सुनील कुमार ने बताया कि गांव बडोली में उनकी रिश्तेदारी है। मृतक निशा का वह रिश्ते में फूफा लगता है। उसने बताया कि निशा आठ महा की गर्भवती थी और बीती रात को उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। तो उसने गांव के मेडिकल स्टोर से दवाई ले ली। दवा खाने के बाद उसकी ज्यादा तबीयत खराब हो गई। तो उसे अस्पताल के लिए ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसके मुंह से झाग आने लगे और उसकी रास्ते में ही ज्यादा तबीयत बिगड गई थी। जिस कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले में मेडिकल स्टोर संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वही चांदहट थाना प्रभारी दलबीर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर जा रही है। मृतक महिला का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।