गांव बंचारी में गांव के निकट युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

0

पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्ट मार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंपकर जांच शुरू की 

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | गांव बंचारी के निकट पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल मुंडकटी थाना पुलिस ने मामले में 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच अधिकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र के गांव ऐचं निवासी अनकपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका पुत्र हरीओम बंचारी गांव के पास स्थित एक कंपनी में काम करता था। जोकि शुक्रवार की सुबह घर से काम करने के लिए गया था। उन्हें पुलिस द्वारा सूचना मिली कि उनके पुत्र हरिओम ने बंचारी गांव के निकट पेड़ से मफलर की मदद से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि उसके पुत्र ने किस वजह से आत्महत्या की है। अभी कारणों के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है। बस इतना पता है कि उसका पुत्र हरिओम घर से सुबह कंपनी में ड्यूटी करने के लिए गया था और कंपनी से हाफ टाइम में छुट्टी लेकर कंपनी के गेट से निकला था। जिसकी सीसीटीवी फुटेज में भी रिकॉर्डिंग दिखाई दे रही है। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर 174 की कार्रवाई करते हुए शनिवार की दोपहर शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के मुताबिक 2 साल पहले ही मृतक हरिओम की शादी हुई थी। जिस पर 1 साल का बच्चा भी है। घर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। शुक्रवार की सुबह खाना खाने के बाद वह कंपनी में काम करने के लिए गया था और उसके बाद उसके साथ क्या हुआ उन्हें कुछ नहीं मालूम है। अब तो पुलिस जांच के बाद ही कुछ सामने आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *