गांव जुंहेड़ा की एम्स डिस्पेंसरी में जल्द होगी नियमित स्टाफ की नियुक्ति: सांसद कार्तिकेय शर्मा

0

 . समस्या को लेकर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, मंत्री ने दिया जल्द समाधान का भरोसा

फरीदाबाद के गांव जुंहेड़ा में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों द्वारा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के समक्ष गांव में एम्स की डिस्पेंसरी में नियमित स्टाफ की मांग की थी।

सांसद श्री शर्मा ने ग्रामवासियों की इस समस्या के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया गया। मुलाकात के दौरान सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के दौरान उन्हें मांग पत्र भी दिया। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने गांव की एम्स डिस्पेंसरी में नियमित स्टाफ भेजने का भरोसा दिया है व अधिकारियों को निर्देश देकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने को कहा।

बता दें कि 15 नवंबर को फरीदाबाद के पृथला विधानसभा के पांच गांव में सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्यमंत्री के विशेष दूत बनकर लोगों के बीच जन संवाद करने पहुंचे थे। जहां गांव जुंहेड़ा के लोगों ने यह मांग रखी थी। जिस पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा था कि वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर इस मांग को पूरा करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *