गांव घासेड़ा के मुहम्मद साकिब बने हाफिज कुरान।

0

नूह जिले के ऐतिहासिक गांव गांधी ग्राम घासेड़ा स्थित मदरसा उबई बिन काब के होनेहार छात्र मुहम्मद साकिब पुत्र मुहम्मद साहून निवासी घासेड़ा के द्वारा कुरान पाक को हिफ्ज मुकम्मल करने पर मदरसा इंतजामिया की तरफ से बच्चे के एजाज में एक तकरीब का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मदरसा के स्टाफ के आलावा मुहम्मद साकिब के खानदान वालों ने शिरकत की। तालिब इल्म मुहम्मद साकिब ने सभी लोगों की मौजूदगी में अपने उस्ताद मुहतरम कारी नसरुद्दीन साहब को अपना आखरी सबक सुनाया जिसके बाद मौजूद लोगों जिनमें मियांजी मुहम्मद खान, औसाफ नंबरदार, दादा बिलाल, भाई इरशाद, चाचा मजीद, भाई इखलास, मौलाना अखलाक, भाई जकरया, भाई खालिद उर्फ खल्ली, भाई शौकीन व समाजसेवी खालिद हुसैन इत्यादि ने तालिब इल्म मुहम्मद साकिब, उस्ताज कारी नसरुद्दीन व वालिद साहून खान को बच्चे के इस कारनामे पर फूल मालाएं पहनाकर मुबारकबाद पेश की और बच्चे को दूआओं से नवाजा। अहलेखाने की तरफ से मिठाइयां तकसीम की गई और उस्ताज़ हजरात को हदया पेश किया गया। मदरसा संचालक मौलाना शेर मुहम्मद अमीनी ने कुरान पाक की फजीलत पर मुख्तसर बयान फरमाया और इन्हीं की दुआ पर प्रोग्राम का समापन हुआ। ध्यान रहे कि हाफिज ए कुरान बने मुहम्मद साकिब का संबंध तबेला मोहल्ला के मरहूम मियांजी शमसुद्दीन के खानदान से है। बच्चे के परदादा मियांजी शमसुद्दीन रोजा नमाज के पाबंद व खामोश मिजाज इंसान थे और तिलावत कुरान उनका खास अमल था। साकिब की इस कामयाबी के पीछे उनके वालिद साहून ख़ान, वालिदा राहिला व नानी खातूनी का अहम रोल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *