गांव गोपालगढ़  में विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिलाओं को बांटे गैस सिलेंडर 

0

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल के  गांव गोपालगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी जी गारंटी वाली गाड़ी पहुंची। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम के दौरान उज्जवला योजना के 2 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर व चूल्हा भेट किया गया। रथ यात्रा के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत 21 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में करीब 50 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। डॉक्टरों द्वारा उचित परामर्श में बाद दवाइयां दी।

  जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉ. शफीक अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें बी.पी.शुगर शामिल है। मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के कार्ड जनरेट किए गए। पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए 15 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस योजना के अंतर्गत पशु पालकों को ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं पशु धन बीमा योजना के लिए 12 लोगों ने आवेदन किया है। योजना के अनुसार पशुपालकों के पशुओं का बीमा कर पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।लाभार्थी किशन सिंह ने बताया कि विकसित भारत रथ यात्रा के दौरान प्राकृतिक खेती करने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। प्राकृतिक खेती से फसल का उत्पादन बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *