गांव अंधोप के सरकारी स्कूल में कल लगेगा मेला

0

. विमुक्त घुमंतु वर्ग के लोग मेले में पहुंचकर उठाएं लाभ
. 07 दिसंबर को इसी स्थान पर सभी वर्गों के लिए आयोजित होगा मेला

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग कल्याण विभाग और अंत्योदय विभाग व कल्याण विभाग द्वारा जिला में रह रहे विमुक्त घुमंतु वर्ग के नागरिकों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से प्रात: 10 बजे से दोपहर बाद 04 बजे तक मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार 06 दिसंबर को हथीन खंड के गांव अंधोप के सरकारी स्कूल में विमुक्त घुमंतु वर्ग के परिवारों के लिए तथा 07 दिसंबर को इसी जगह पर सभी वर्गों के लोगों के लिए यह मेला आयोजित किया जाएगा।
एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि इन मेलों में जिला कल्याण विभाग की योजनाओं के साथ-साथ आधार कार्ड, परिवार पहचान-पत्र, वोटर कोर्ड, वृद्धावस्था पैंशन, आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। मेले में समाज कल्याण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, क्रिड विभाग आदि संबंधित विभाग के कर्मी स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा दी जा रही सेवा-सुविधाओं अथवा योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित वर्ग के लोगों से अपने वर्ग से संदर्भित लगाए जाने वाले मेले में निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचकर लाभ उठाने का आह्वïान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *