गरिमामयी ढंग से 26 जनवरी को मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

0

शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की शुरू

city24news@ अनिल मोहनियां
नूंह  | गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी हैं। 

अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उजीना, हिंदू विद्या निकेतन स्कूल नूंह, हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मारिया मंजिल स्कूल, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल नूंह, कंट्री ग्रामर स्कूल, मॉडर्न मदर प्राइड स्कूल, आदित्य आर्मी स्कूल, सरदार गुरुमख सिंह मेमोरियल स्कूल नूंह तथा शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला कॉलेज सालाहेड़ी, राजकीय लाला हरद्वारी लाल कॉलेज तावड़ू, पॉलिटेक्निकल कॉलेज मालब, आईटीआई मरोड़ा, आईटीआई तावड़ू के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी है। ये बच्चे संबंधित स्कूल व कॉलेज के प्रिंसिपल, एफएलएन कार्डिनेटर कुसुम मलिकके दिशा निर्देश अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा मास पीटी शो की प्रस्तुति दी जाएंगी। एनसीसी स्काउट्स एवं गाइड्स की प्रस्तुति राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल घासेड़ा व वाईएमडी कॉलेज द्वारा दी जाएगी। इस समारोह में पुलिस विभाग, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एवं गाइड्स व स्कूली बच्चों द्वारा प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़िया मार्च पास्ट में भाग लेंगी तथा विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं से संबंधित आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी।

 बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए बीते दिन ही उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने संबंधित विभागों की मीटिंग लेकर उन्हें जरूरी प्रबंध व तैयारी समय पर करने के आदेश दिए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही सुदंर व गौरवमयी ढंग से मनाया जाएगा। इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमें व मार्च पास्ट की टुकड़ियां सभी आवश्यक तैयारियां अच्छी प्रकार से पूरी कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *