गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में इस बार अग्रवाल कॉलेज के परितोष कुमार लेंगे भाग

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
बल्लभगढ
। अग्रवाल कॉलेज के NSS यूनिट-II के वॉलंटियर परितोष कुमार को प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस परेड कैंप के लिए चुना गया है, जो 1-30 जनवरी, 2026 तक दिल्ली में होगा। NSS वॉलंटियर 26 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर NSS दल के हिस्से के रूप में प्रदर्शन करके कॉलेज और हरियाणा का गर्व से प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने यह सम्मान तीन चरणों में कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद हासिल किया: पहला चरण 15 सितंबर, 2025 को एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक में यूनिवर्सिटी-स्तरीय चयन कैंप था। यहाँ परितोष कुमार सहित 32 NSS वॉलंटियर को राज्य-स्तरीय चयन कैंप के लिए चुना गया, जो 17 सितंबर, 2025 को इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, मीरपुर-रेवाड़ी में आयोजित किया गया था। इस कैंप से, एमडीयू, रोहतक से परितोष कुमार सहित 8 NSS वॉलंटियर को 21-30 नवंबर, 2025 को चितकारा यूनिवर्सिटी, राजपुरा, पंजाब में नॉर्थ-ज़ोन प्री-RD परेड कैंप के लिए चुना गया। यहाँ हरियाणा से 8 NSS वॉलंटियर को गणतंत्र दिवस परेड कैंप 2026 के लिए चुना गया। परितोष कुमार एकमात्र NSS वॉलंटियर हैं जिन्हें एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक से चुना गया है।
उनका चयन उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और डॉ. प्रियंका सहरावत (प्रोग्राम ऑफिसर, NSS यूनिट-II) के मार्गदर्शन का प्रमाण है। श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता जी, अध्यक्ष, गवर्निंग बॉडी, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़, और डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, कार्यवाहक प्रिंसिपल, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ ने परितोष की इस उपलब्धि की सराहना की और उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। खास बात यह है कि वह MDU रोहतक से एकमात्र NSS वॉलंटियर हैं और फरीदाबाद से भी पहले NSS वॉलंटियर हैं जिन्हें गणतंत्र दिवस परेड कैंप 2026 के लिए चुना गया है।
अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़, परितोष कुमार को बधाई देता है और उम्मीद करता है कि वह गणतंत्र दिवस परेड 2026 में अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़, फरीदाबाद और M.D. यूनिवर्सिटी, रोहतक के साथ-साथ हमारे हरियाणा राज्य का भी गर्व से प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *