गंदे पानी की निकासी के लिए किए जा रहे नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत पर लगाया राशि के दुरुपयोग का आरोप

0

-कनीना उपमंडल के गांव मोड़ी में गोमला मार्ग पर किया जा रहा है कार्य
-ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित प्रदेश के सीएम को भेजी शिकायत
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना उपमंडल के गांव मोड़ी में वर्षों पूर्व डाली गई पेयजल पाइपलाइन को उखाडने तथा बहुत गहराई से नाला खुदाई करने पर ग्रामीणों ने पंचायत पर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण पवन कुमार ने इस बारे में एसडीएम, डीसी सहित मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। जिसमें उन्होंने गांव की महिला के पति पर आरोप जडा है। ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच पति द्वारा ग्राम पंचायत मोड़ी में पानी के निकासी के लिए गंदे नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिसके माध्यम से गंदा पानी कृष्णावती नदी व वाटरशेड योजना के माध्यम से जल संरक्षण के लिए बनाए गए जोहड़ में डालने की योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की जा रही है। पवन कुमार ने बताया कि 33 फुट चौडे गोमला रास्ते से मिट्टी को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही पेयजल पाइप लाइन को उखाड़ा जा रहा है। इस कार्य के लिए अधिक गहराई से मिट्टी खुदाई कर इधर-उधर डालकर माइनिंग नियमों की अवहेलना की जा रही है वहीं पेयजल लाइन का ब्रेक करने से कुछ ग्रामीण पेयजल से वंचित हो गए। इतना ही नहीं पाइप लाइन को उखाडते समय पंचायत ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से भी कोई अनुमति नहीं ली गई। जिससे सरकारी राशि का दुरूपयोग हो रहा है। उन्होंने बताया कि कृष्णावती नदी व नदी के साथ बने जोहड़ के अंदर गंदा पानी डालने के लिए अधिकारिक रूप से कोई सहमति नहीं ली गई है।
इस बारे में महिला सरपंच अनिता देवी के पति रामनिवास ने बताया कि मोडी से गोमला मार्ग पर गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य पंचायत समिति की ओर से किया जा रहा है। जिसे बंजर भूमि में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली पंचायत ने बिना पैमाइश के पानी की पाइप लाइन दबाई गई थी। ये लाइन बीपीएल परिवारों को अलाट किए गए प्लाट धारकों की सुविधा के लिए है। पैमाइश करवाने के बाद उसे रास्ते के माध्यम से पाइप दबाए जा रहे हैं। पंस की ग्राट से नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
कनीना-मोडी गांव में खुदाई कर निकाली जा रही पेयजल पाइप लाइन का दृष्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *