खेल समाचार -सीबीएसई बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप के तीसरे दिन ,मुकाबले में 225 बाउट हुए सम्पन्न,एसडी विद्यालय ककराला में 11 सितंबर से जारी है चैंपियनशिप प्रतियोगिता

0

-6 देशों सहित भारतवर्ष से हिस्सा लेने वाले बॉक्सरों ने व्यवस्था को सराहा 
 -एसडी के अक्षय कुमार ने दूबई यूएई के सविओ जोसेफ फ्राण्डिज पर पंच पडा़ भारी
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना उपमंडल के गांव ककराला स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में चल रही चार दिवसीय सीबीएसई नैशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता केे तीसरे दिन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ये प्रतियोगिता 11 सितम्बर से आरंम्भ हुई थी जो 13 सितम्बर को कर्वाटर फाईनल व सेमीफाइनल व 15 सितम्बर को फाईनल मुकाबलों को पार करते हुए अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँचगी।

 विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि  17 आयु वर्ग के लड़कों में 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में नोर्थ जोन 2 बी के यश कुमार, सैन्ट्रल जोन बी से ओम बीस्ट, सैन्ट्रल जोन ए से नमन कौशिक, फ्राईस्ट जोन से राजवीर सुबा, 46 से 48 किलो भार वर्ग नोर्थ जोन 2 बी के आर्यन, फ्राईस्ट जोन बी फहीम नवाज ईकबाल, सैन्ट्रल जोन ए से अभय प्रताप सिंह, सैन्ट्रल जोन 1 बी देवेश पीआर, साऊथ जोन 2 ए अमन कुमार, ईस्ट जोन ए से विवेक केसरवानी, नोर्थ जोन 1 ए से प्रतिक टूकाराम सोनवाने, फ्राईस्ट जोन ए यारागुन्तला ईश्वर, 50 से 52 किलो भार वर्ग नोर्थ जोन 2 ए से विशाल, साऊथ जोन से 1 बी से मागेश, ईस्ट जोन ए से अप्रित चौधरी, सैन्ट्रल जोन ए मिलन, सैन्ट्रल जोन बी कुनाल करण, नोर्थ जोन 1 बी पंकज नेगी, नोथ जोन 1 ए से मोहित भण्डारी, फ्राईस्ट जोन गौरंग धिहींगिया, सैन्ट्रल जोन से बी संजय, नोर्थ जोन 1 ए अकाश राजपुत, नोर्थ जोन 2 ए से मयंक नरवाल, नोर्थ जोन 2 बी से सचिन जैयानी, 57 से 60 किलो भार वर्ग में फ्राईस्ट जोन बी से फुनगंजा बसुमट्री, साऊथ जोन 1 बी से लोगेन्द्रनाथन, सैन्ट्रल जोन से वंश, नोर्थ जोन 2 बी से अर्जून मल्लप्पा, नोर्थ जोन से कुनाल, नोर्थ 1 बी से अदित्या, ईस्ट जोन बी से प्रियांशु सिंह, साऊथ जोन से धनुष के, 66 से 70 किलो भार वर्ग से नोर्थ जोन 2 बी नितिन ने विजय प्राप्त की।

 शुक्रवार देर रात तक हाई पावर लाइट रोशनी में भी प्रतियोगिता चलती रही। जिसमें खिलाड़ी पूरे जोश के साथ अपने मुक्कों का दम दिखाते रहे। टीमों की संख्या अधिक होने के कारण मुकाबला मध्य रात तक चला।

खिलाड़ी, अभिभावक व प्रशिक्षकों ने रिंग में चल रही पारदर्शिता की जमकर की तारिफ।

उत्तराखण्ड, नैनिताल हल्द्वानी से योगेश कुमार कोच बताया की एसडी विद्यालय ने की प्रबंधन व्यवस्था बहुत अव्वल दर्जे की है। वे हल्द्वानी से चले तब सोच रहे थे कि हमें जाने में कितनी परेशानी का सामना करना पडे़गा। लेकिन विद्यालय द्वारा कि गई परिवहन व्यस्था की बदौलत सभी खिलाडी बड़ी आसानी से गन्तव्य स्थान तक पहुँच गए। यहाँ आकर खाने-पीने , रहने- सहने व विद्यालय टीम के सहयोग व विनम्र व्यवहार से पूर्ण रूप से अपनापन महसूस हुआ।

तमिलनाडु से आई महिला कोच सुनीता ने विद्यालय द्वारा कि गई प्रबन्धन व्यवस्था कि जमकर तारीफ की। साथ में उन्हें रिंग में चल रही बाउट के दौरान भेद-भाव रहित निर्णयों जमकर तारिफ की तथा बताया कि इससे उन्हें एक नया विश्वास व ऊर्जा मिली है। जिससे वे रिंग में बिना किसी मानसिक तनाव के खेल खिला पाते है और हार व जीत को सहर्ष स्वीकार करते है।

जयपुर से आई मूदरीकामून्द महिला बाॅक्सर खिलाड़ी ने बताया कि रिंग में चल रही प्रतियोगिता में सभी निर्णय उचित लिए जा रहे है। किसी के साथ किसी भी तरह  का कोई भेद भाव नहीं किया जा रहा है। विद्यालय द्वारा बाउट के दौरान अच्छी मैडिकल सुविधा व सुरक्षा के इन्तजाम किये गए है। खान-पान व रहन-सहन के बहुत अच्छे इन्तजाम है।    

दिल्ली सैन्ट मार्टिन नैशनल स्कूल से हिमांशी गुप्ता ने भी रिंग में हो रही पुर्ण पारदर्शिता की जमकर तारिफ की और बताया कि एक खिलाड़ी के लिए इस तरह की भेद-भाव रहित व्यवस्था बहुत ही महत्त्वपूर्ण है, इससे खिलाड़ी में नई उमंग व नए विश्वास के साथ मुकाबला लड़ने में बड़ी मदद मिलती है। साथ ही खान-पान, रहन-सहन की व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए।

 फोटो कैप्शन-

 कनीना- एसडी स्कूल में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के तहत रिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते बॉक्सर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *