खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आज मैडल की खान बन चुका हैं हरियाणा
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद,जिला पलवल के देवा बॉक्सिंग क्लब मे हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित चौथी इलाईट वीमेन स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के कार्यक्रम मे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम मे पहुँचे विपुल गोयल ने टूर्नामेंट के आयोजक नेशनल विजेता प्रियंका तेवतिया व उनकी पूरी टीम कों बधाई व शुभकामनायें दी।
इस मोके पर पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने मंच से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का अभिनन्दन किया व प्रदेश के कोने कोने से आये सभी बॉक्सिंग खिलाड़ियों का पलवल पहुँचने पर आभार जताया। इस मोके पर पूर्व मंत्री ने अपने सम्बोधन मे कहा की आज किसी भी खेल मे हमारी बेटियां पीछे नहीं हैं। विपुल गोयल ने कार्यक्रम की सूत्रधार प्रियंका तेवतिया का उदाहरण देते हुए कहा की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने पर भी अपने सपनो कों साकार कर देश- प्रदेश मे क्षेत्र का नाम रोशन करने का जो काम पलवल की बेटी ने किया हैं वो सबके लिए प्रेरणादायक हैं।
विपुल गोयल ने इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया की तारीफ करते हुए कहा की हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश ने खेलो मे बहुत सुनहरा सफर तय किया है क्योंकि पहले कभी कभी खिलाडी मैडल जीतकर लाते थे लेकिन आज पुरे देश की तुलना करें तो हरियाणा प्रदेश के खिलाडी हर दूसरे दिन किसी न किसी खेल मे मैडल जीतकर ला रहे हैं और यही कारण हैं की आज हरियाणा प्रदेश कों मैडल की खान नाम से जाना जाता हैं।
इस मोके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की वर्ष 2014 में जबसे प्रदेश मे नई खेल नीति भाजपा सरकार ने लागु की है तब से खिलाड़ियों में मनोबल बढ़ा है। विपुल गोयल ने कहा की प्रदेश की मनोहर सरकार ने अन्य प्रदेशो की तुलना मे ईनाम की राशि के साथ- साथ खिलाड़ियों कों अच्छे प्रशिक्षक उपलब्ध करवाने जैसी सभी सुविधाएं भी प्रदान की हैं। इस मोके पर महिला खिलाडी स्वीटी बूरा ने भी शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
इससे पहले आयोजको ने फूल माला और बुक्के देकर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का स्वागत किया व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इस मोके पर रविंद्र पानू जनरल सेक्रेटरी हरियाणा बॉक्सिंग संघ, सुन्दर सरपंच, ओमबीर हुड़्डा, अशोक सौरोत, जसवीर तेवतिया, महेन्द्र तेवतिया, सुरेन्द्र चौहान पूर्व पार्षद व सैकड़ो लोग मौजूद थे।