क्षेत्र में स्कूलों में 20 जनवरी तक बढ़ी छुट्टी
तीसरी क्लास तक बंद रहेंगे; चौथी और 5वीं का फैसला DC लेंगे ,आज सुबह से ही खुले स्कूल
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | हरियाणा में ठंड की वजह से सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। शिक्षा विभाग ने तीसरी क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां 20 जनवरी तक करने के आदेश जारी कर दिए हैं। चौथी और 5वीं के बच्चों की छुट्टियों को लेकर DC अपने स्तर पर फैसला करेंगे। 6वीं से 12वीं तक के बच्चों को आज से नियमित स्कूल आना होगा। वहीं सभी तरह के स्कूल स्टाफ को 16 जनवरी यानी आज से आना अनिवार्य होगा। सरकारी के साथ प्राइवेट-एडेड के लिए स्कूल का समय सुबह 10 से 4 बजे तक का कर दिया गया है। इससे पहले हरियाणा में विंटर वैकेशन 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घोषित किया गया था। मगर इस बीच हरियाणा में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है। इससे पहले पंजाब और चंडीगढ़ में भी स्कूली बच्चों की छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ाई जा चुकी हैं।
हरियाणा के स्कूलों में छुट्टी और टाइमिंग के आदेश
चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा कि 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की क्लास सुबह साढ़े 9 बजे से पहले और शाम साढ़े 4 बजे के बाद नहीं लगेंगी। सभी स्कूलों को साढ़े 9 से 4 बजे के बीच स्टाफ का समय तय करना होगा। लेकिन सोमवार से हो क्षेत्र के निजी स्कूल खुले जबकि शिक्षा विभाग ने रविवार को ही स्कूलों की 20 जनवरी तक के लिए छुट्टियां घोषित कर दी थी लेकिन उसके बाद भी क्षेत्र में स्कूल खुले रहे।