क्षेत्र में पुलिस ने कड़े इंतजाम के साथ संपन्न कराई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा

0

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | थाना मुड़कटी क्षेत्र में  हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा पुलिस की  कड़ी सुरक्षा के बीच कराई । यह परीक्षा 12 लोकेशन पर स्थित 15 सेंटरों पर होनी निश्चित हुई थी । जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला  के दिशा निर्देशानुसार उक्त परीक्षा को नकल रहित,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के आयोजन को लेकर जिला  पुलिस द्वारा कडे इंतजाम किए गए थे।

जिले में निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्र पर डीएसपी स्तर के अधिकारी को पर्यवेक्षण अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था जिनकी सहायता के लिए संबंधित थाना व चौकी इंचार्ज की भी तैनाती की गई थी । जिले में परीक्षा केंद्रों पर कानून एवं शांति व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए 7 स्थानों पर नाके लगाए गए थे। थाने की पीसीआर तथा राइडर की परीक्षा केंद्रों के पास लगातार गश्त होती रही। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में परीक्षा के मध्य नजर जवानो की तैनाती की गई थी। साथ ही यातायात व्यवस्था को पूरी तरह सूचारु रुप से बनाए रखने के लिए यातायात प्रभारी को जिम्मेवारी सौंपी गई थी। पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों को निर्विघ्न परीक्षा के संबंध आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

जिलें में  दोनों ही चरणों में सफलतापूर्वक उक्त परीक्षा संपन्न होने पर पुलिस अधीक्षक  ने जिले  के पुलिस कर्मचारियों को बधाई दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *