क्राइम ब्रांच होडल ने आरोपी को किया गिरफ्तार

0
  • लाखों रुपए की स्क्रैप  मामले में दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
  • आरोपी को पुलिस ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया 

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी  रविंद्र कुमार के अनुसार मामले में दिनांक 08.08.2023 को  मनजीत सिह  निवासी 7868 रोशनआरा रोड दिल्ली ने थाना चांदहट पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई की उसकी कम्पनी दिल्ली हरिद्वार लोजोटिक के नाम से फर्म है जो ट्रक न0 HR-55V 4374 पर ड्राईवर गांव बाडका थाना बिछोर जिला नूहं निवासी ड्राइवर दिनांक 04.08.2023 को जामनगर गुजरात से दिल्ली से तांबा व पीतल का सामान भर कर चला था जो उन्हें सूचना मिली कि लावारिस हालत मे खाली ट्रक गांव शेखपुर मे खडा हुआ है जिस सूचना के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची तो वहां  ट्रक से  माल गायब था।  ट्रक में 30-31 टन के बीच माल था। ट्रक चालक ने आपस मे साज बाज होकर समान चौरी किया है।  शिकायत आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। प्रभारी सीआईए प्रभारी ने  बताया की  मामले में HC संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और 11.08.2023 को आरोपी चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की तथा रिमांड लेने पर आरोपी से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी डस्टर एवं ₹15000 बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने वारदात में शामिल होने बारे 5 अन्य व्यक्तियों के नाम बताए हैं । उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपी चालक द्वारा चोरी किया हुआ स्क्रैप एक जगह पर् रखा  हुआ है और मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर टीम गठित करके मौके पर जाकर देखा तो करीब 25 टन स्क्रैप सामान बरामद किया।  17 दिसंबर 2023 को वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को पुलिस टीम ने गांव  बाडका थाना बिछोर जिला नूहं से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी को पेश अदालत कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस जांच इकाई की आरोपी से गवन किए गए स्क्रैप माल एवं अन्य आरोपियों के ठिकाने बारे पूछताछ की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *