क्राइम ब्रांच ने 307 के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | क्राइम ब्रांच हथीन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पचानका गांव से एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच हथीन के इंचार्ज दीपक गुलिया ने बताया कि स्टाफ में तैनात सब इंस्पेक्टर जमशेद अली टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल पर थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मुख्तयार उर्फ पप्पू निवासी पचानका के खिलाफ हथीन थाना पुलिस का वांछित आरोपी है , जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। जोकि इस समय अपने गांव पचानका में मौजूद है , यदि फौरन रेड की जाए तो वह पकड़ में आ सकता है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर जमशेद अली ने टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर उक्त आरोपी को काबू कर जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुख्तयार उर्फ पप्पू बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर जब उसका अपराधिक रिकार्ड चैक किया तो आरोपी के खिलाफ हथीन थाना में मुकदमा नंबर 455/22 अंडर सेक्शन 307 आईपीसी तथा मुकदमा नंबर 376/23 अंडर सेक्शन 307 आईपीसी के तहत दर्ज हैं। जिनमें उक्त आरोपी फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपी को हथीन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आगामी कार्रवाई हथीन थाना पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही है।