क्राइम ब्रांच ने मारपीट कर लूटपाट मामले में 4 आरोपियों को किए गिरफ्तार

0

आरोपियों से लूटा गया मोबाइल,3050 रुपए एवं वारदात में प्रयुक्त चार डंडे बरामद, पेश अदालत कर  सलाखों के पीछे भेजा

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | जिला पुलिस अधीक्षक  डॉ० अंशु सिंगला के  नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश कसने में कामयाब हो रही है। इसी अभियान को लेकर  क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम ने 31 जुलाई 2023 को मुंडकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर लूटपाट मामले में शामिल 4 आरोपियों आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार के अनुसार मामले मे दिनांक 2 अगस्त 2023 को देशराज निवासी अंधोप थाना बहीन ने थाना मुंडकटी में दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 31.07.23 को उनके गांव के कुछ लोगो द्वारा बृज चौरासी कौस कि परिक्रमा में यात्रियों का शिविर गांव डाडका के सरकारी स्कूल में चलाया जा रहा है जब रात्री 09.30 बजे के लगभग वह अपनी बाईक नं  HR-50-B3824 पर सवार होकर शिवर से घर वापिस जा रहे थे तो रस्ता मे जब वह डाडका अंधोप रोड गांव सौन्ध के जगंल में बम्बा कि पुलिया के पास पहुंचा तो 5 व्यक्ति जिनके पास तलवार, फर्सा लठियां लेकर खडे हुए थे उन्होने उसे रोक लिया और उसका पर्स छिन लिया जिसमें 5000/- के लगभग रुपय थे और उसका फोन मार्का ओपो छिन लिया। उसने विरोध किया तो बदमाशो ने उसके गाली गलोच कि और मारपीट कि जो चोट लगने से वह जमीन पर गिर गया तो वो उसके हाथ कि घडी को भी छिन कर भाग गए। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया। क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी ने बताया कि मामले में दिनांक 8 जनवरी 2024 को एसआई हनिश खान के नेतृत्व में जांच इकाई ने वारदात को अंजाम देने वाले गांव इंदाना थाना बिछोर  जिला नूह निवासी 4 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपीयों से मारपीट कर लूटे गए रुपए, मोबाइल एवं हाथ घड़ी बरामद करने हेतु आरोपियों को पेश अदालत कर दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया रिमांड अवधि के दौरान जांच इकाई ने आरोपियों से वारदात में छिना गया मोबाइल,कुल 3050 रुपए एवं वारदात में प्रयुक्त कुल चार डंडे बरामद किये । आरोपियों को आज बाद रिमांड अवधि पेश अदालत किया गया जहां अदालत ने आरोपियों को बंद कारागार के सादर आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *