कृष्ण पाल गुर्जर ने रेलवे फ्लाईओवर पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया

0

दोनो ने रेलवे फ्लाईओवर पर कार्य कर रही कंपनी को काम को जल्द पूरा करने के आदेश दिए 

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | निर्माणाधीन रसूलपुर रेलवे फ्लाईओवर का केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज पलवल विधायक दीपक मंगला के साथ निरीक्षण किया और चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा ठेकेदार को आगामी 24 जनवरी से पहले निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैसलात से लगते 40 गांव से अधिक गांव के लोगों के लिए नासूर बना निर्माणाधीन रसूलपुर रेलवे फ्लाईओवर से जल्द ही अब लोगों को निजात मिलने वाली है और यह जल्द ही अब जनता को समर्पित होने वाला है। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिसका आज केंद्रीयराज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल विधायक दीपक मंगला के साथ निरीक्षण किया और ठेकेदार को 24 जनवरी से पहले निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पलवल विधायक दीपक मंगला ने कहा कि बहुत जल्द ही निर्माणाधीन रसूलपुर रेलवे फ्लावर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 24 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद यह फ्लाईओवर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस फ्लाईओवर के बनने से बैसलात के साथ लगते 40 गांव से अधिक लोगों को लाभ होगा और उनका आवागमन सुगम होगा। इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य वर्ष 2018 के अक्टूबर माह में 45 करोड़ की लागत से शुरू किया गया था। 18 माह में इस फ्लाईओवर को बनकर तैयार हो जाना था। लेकिन कोरोना काल के चलते व अन्य समस्याओं के चलते इस फ्लाईओवर की डेडलाइन कई बार मिस हुई थी। इस अधूरे फ्लाईओवर के कारण आसपास के निवासियों का जीना दूभर हो गया था। लोगो को पलवल से आवागमन के लिए दूसरे वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ता था। उन्हें पलवल आवागमन के लिए कई किलोमीटर के चक्कर लगाने पड़ रहे थे और यह रास्ते जर्जर स्थिति में हैं। लेकिन अब 24 जनवरी तक यह फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बनने से बैसलात से लगते 40 से अधिक गांवो को लाभ होगा।  इस फ्लाईओवर के बन जाने से हसनपुर, बडौली, रसूलपुर, लोहागढ़, रौनीजा, छज्जूनगर, होशंगाबाद, अच्छेजा, कुशक, बाडका, खटका, अमरौली, सुलतापुर, रहीमपुर, लुलवाड़ी, भवाना, टप्पा, बिलोचपुर, सतुआ गढ़ी, माहौली, बाता, कमरावली, करीमपुर, मीसा समेत दर्जनों गांवों और कालोनियों के निवासियों को काफी फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *