कृषि यन्त्रो पर अनुदान लेने हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी
स्कीम मे रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन व ट्रैक्टर चालित पावर विडर भी किए गए शामिल
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | उप कृषि निदेशक, डा. विरेन्दर देव आर्य ने बताया कि समाम स्कीम के तहत वर्ष 2023-24 के दौरान विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान लेने हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 दिसंबर से बढाकर 15 जनवरी कर दी गई है। उपनिदेशक कृषि ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि समाम स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यन्त्रो जैसे कि बैटरी/इलैक्ट्रिक /सोलर/चालित पावर विडर, सेल्फ प्रोपेलड मल्टी टूलबार, सेल्फ प्रोपेलड हाई क्लीयरंस बूमस्पेयर, चाफ्कटर वीद लोडर, टैक्टर चालित साईलेंज पैंकिंग मशीन (1400-1500 केजी/ एचआर), बैटरी चालित खाद छिडक़ाव यन्त्र, (बैरिक्ट मेकिंग मशीन 1500-1000 केजी/ एचआर क्षमता/पैलेट मशीन), टैक्टर चालित खाद छिडक़ाव यन्त्र, टैक्टर चालित हाईड्रालिक प्रैस स्ट्राबेलर, एम. बी. प्लाऊ, सब्सायलर, मल्टी क्रॉप बेडप्लांस्टर/रेजर बेडप्लांटर, सेल्फ प्रोपलड धान रोपाई मशीन, टैक्टर चालित मशीन ग्रेनक्लीनर कम ग्रेडर/बिनोईंगफ्र, ट्रैक्टर चालित रीपर कम बान्डर, मिलेट मशीन/मिलेट मिल, मक्का थ्रेसर (टै्रक्टर चालित) मक्का शेलर, न्यूमेटिक प्लांटर मशीन (ट्रैक्टर चालित), ऑयल एक्सपैलर, प्रैस, शुगरकेन कटर, मोबाईल कॉटन थ्रैडर (टै्रक्टर चालित), लोडर/डोजर (ट्रैक्टर चालित), काऊ डंग बैरिक्ट मशीन, काऊ डंग डीवाटरिंग मशीन, पैडी मोबाईल ड्रायर, लेजर लैंड लेवलर, कॉटन सीड ड्रील, टै्रक्टर मांऊटिड स्प्रै पम्प इत्यादि पर किसानों को अनुदान देने हेतू कृषि विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अब इन कृषि यन्त्रों मे रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन व ट्रैक्टर चालित पावर विडर भी शामिल कर लिए गए है तथा ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी 2024 कर दिया गया है। उन्होने बताया कि एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम 2 कृषि यन्त्रों पर ही अनुदान ले सकता है। जिन किसानो द्वारा 31 दिसंबर तक दो कृषि यन्त्रों के लिए ऑनलाईन आवेदन कर दिया गया था और अब वो नए शामिल किए गए इन तीन कृषि यन्त्रों पर अनुदान लेना चाहते है तो वो चुने गए दो कृषि यन्त्रो मे से ऑनलाईन बदलाव करके रोटावेटर, आलु बिजाई मशीन व ट्रैक्टर चालित पावर विडर के लिए आवेदन कर सकते है।