कृषि अधिकारियों ने किसानों को विभाग की योजनाओं से करवाया अवगत

0

पोषक अनाज के अंर्तगत पलवल व होडल में खंड स्तरीय किसान मेले का आयोजन : कृषि उप निदेशक डा. बाबूलाल

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | अंतराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के अंर्तगत जिला पलवल के खंड पलवल के गांव बढा एवं खंड होडल के गंाव मर्रोली में पौषक अनाज उत्सव का आयोजन किया गया। गांव बढ़ा के कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह व गांव मर्रोली में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड कृषि अधिकारी देवेद्र कुमार ने की।
इन गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में उपमंडल अधिकारी कुलदीप सिंह ने किसानों को मोटे अनाज के फायदें समझाते हुए मोटा अनाज उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिला पलवल भूमिगत जल के घटते स्तर के कारण डार्क जोन में है, जिसके कारण भविष्य में कृषि के साथ-साथ पीने के पानी का अभाव झेलना पडेगा। उन्होंने इसके साथ ही किसानों को सलाह और आश्वासन दिया कि यदि किसान खाद बीज विक्रेता से किसी भी तरह की समस्या से ग्रसित होते हैं तो वह लिखित शिकायत विभागीय कार्यालय में कर सकते हैं, जिस पर अवश्य ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा विभाग किसानों की समस्याओं के निवारण में उनका पूर्ण सहयोग करेगा। खंड तकनीकी प्रबंधक सुन्दर सिंह ने मंच संचालन करते हुए किसानों को विभाग की पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना में आ रही परेशानियों के निवारण करते हुए लंबित किसानों को ई-केवाईसी कराने के लिए जागरूक किया।
सहायक तकनीकी प्रबंधक अतुल शर्मा ने किसानों को मोटे अनाज के बारे में समझाते हुए कहा कि यह आज के समय की आवश्यता है, जो जल की बचत के साथ-साथ किसान को आर्थिक रूप से भी सबलता प्रदान करता है, क्योंकि मोटे अनाज की फसल में कम पानी के साथ-साथ खाद तथा खरपतवारनाशक रसायनों की कम जरूरत होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के लिए किसान अपने परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को सही करवा लें अन्यथा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की फसल का पंजीकरण कराने में असुविधा होगी। गांव मर्रोली में खंड कृषि अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विषय में किसानों को जानकारी दी।
मृदा परीक्षण अधिकारी सुमेर सिंह ने किसानों को मृदा स्वास्थ कार्ड की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया। खंड तकनीकी प्रबंधक रामदेब ने प्राकृतिक खेती एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फायदों के बारे में किसानों को जानकारी दी। गांव बढा में प्रगतिशील किसान ओमवीर सिंह व जोहरखेडा से महेश कुमार, सुरेंद्र, महेशपुर से सतीश कुमार, मर्रोली से पूर्व सरपंच नानकचंद, अशोक कुमार के साथ-साथ सैंकडों किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया व कृषि से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *